*बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी में 10वीं अंतरराष्ट्रीय आर्ट मीट का शुभारंभ

AYUSH ANTIMA
By -
0



पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बिरला एजुकेशन ट्रस्ट, पिलानी और डायमेंशन 4 के संयुक्त प्रयास से बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी में 2 नवंबर 2025 को 10वीं अंतरराष्ट्रीय कला कार्यशाला का शुभारंभ हुआ, जिसमें देश-विदेश के प्रतिष्ठित कलाकार विद्यार्थियों को कला के विविध रूपों की बारीकियाँ सिखाएँगे। इस वर्ष की कला कार्यशाला में भारत, जर्मनी, पोलैंड, क्रोएशिया, लेबनान, सर्बिया, रोमानिया और ताइवान के 14 कलाकार भाग ले रहे हैं। प्रसिद्ध चित्रकार टिंकू दास और श्रीमती बबिता दास के नेतृत्व में यह अंतरराष्ट्रीय आर्ट मीट विभिन्न देशों की कला-संस्कृतियों के आदान-प्रदान का मंच बनी हुई है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिरला शिक्षण संस्थान के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर (एवीएसएम) रहे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने 10वीं कला कार्यशाला के आकर्षक ब्रॉशर का विमोचन किया। विद्यालय की प्राचार्या अचला वर्मा ने सभी अतिथियों और कलाकारों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यशाला संस्थान के विद्यार्थियों के लिए एक सृजनात्मक मंच है, जहाँ वे अंतरराष्ट्रीय कलाकारों से प्रत्यक्ष रूप से सीखकर अपने कौशल को निखार सकेंगे। उन्होंने कहा कि कला न केवल रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती है, बल्कि विद्यार्थियों में संवेदनशीलता, अभिव्यक्ति और नवाचार की भावना भी विकसित करती है। विद्यालय की वरिष्ठ कला शिक्षिका श्रीमती नवजोत कौर ने सभी अतिथि कलाकारों का परिचय देते हुए इस 7 दिवसीय कला कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसएस नायर (एवीएसएम) ने कार्यशाला का शुभारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कला एक सार्वभौमिक भाषा है, जो सीमाओं से परे मानवता को जोड़ती है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों और कलाकारों को वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर मिलता है। आधुनिक शिक्षा में कला को शामिल करना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में अत्यंत आवश्यक कदम है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय कला आयोजनों से विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर कला की विविधता, नवीन तकनीकों और विभिन्न शैलियों को समझने का अवसर प्राप्त होता है। मेजर जनरल नायर ने विद्यालय की प्राचार्या अचला वर्मा और शिक्षक वर्ग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बिरला एजुकेशन ट्रस्ट की दूरदर्शी शैक्षणिक सोच और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। 8 नवंबर तक चलने वाली इस 7 दिवसीय कार्यशाला में बिरला शिक्षण संस्थान के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों — बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी, बिरला स्कूल पिलानी, बिरला शिशु विहार पिलानी, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी, बिरला पब्लिक स्कूल किशनगढ़ और बिरला पब्लिक स्कूल गंगानगर के कला शिक्षक और लगभग 100 छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी की प्राचार्या काजल मारवाह, बिरला शिशु विहार पिलानी के प्राचार्य पवन वशिष्ठ, जीएस गिल, डॉ.मनोज जांगिड़, मोहित श्रीवास्तव, बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षकगण, विद्यार्थी और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!