जयपुर (वसीम अकरम कुरेशी): राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सचिव इमरान कुरैशी ने कहा कि प्रदेश के जयपुर, जोधपुर और कोटा में प्रशासक लगाकर भाजपा सरकार ने जनता की पीठ में खंजर मारने का काम किया है। भाजपा ह्यवन स्टेट वन इलेक्शनह्ण के नाम पर निकाय और पंचायत चुनाव टालना चाहती है, यदि भाजपा सरकार चुनाव कराने को लेकर ईमानदार है तो सरकार को निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा करनी चाहिए। प्रशासक लगाने से जनता को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, साफ-सफाई और रोजमर्रा के कामों में और अधिक परेशानी हो जाएगी। लोग पहले ही भाजपा सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार से परेशान है।
3/related/default