पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी कस्बे के वार्ड नंबर 20 में विद्युत विभाग का एक क्षतिग्रस्त पोल किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकता है। विद्युत पोल जड़ से पूरी तरह जर्जर होकर हवा में झूल रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को पिछले 1 पखवाड़े से लगातार इसके बारे में बताया जा रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। स्थानीय पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि वार्ड नं 20 में सामुदायिक भवन संस्कृत विद्यालय के पास नायकों का मोहल्ला में यह पोल जर्जर हालत में है, जिस पर 11केवी लाइन और घरेलू लाइन ऊपर नीचे दी गई है। ये खंभा पिछले 15 दिन से भी अधिक समय से हवा में झूल रहा है और जरा सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। पार्षद नायक ने बताया कि बिजली विभाग को मौखिक और लिखित में तथा व्हाटसएप के माध्यम से भी सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोग हादसे के भय से अपने बच्चों को भी अब बाहर नहीं जाने देते। विद्युत विभाग की लापरवाही के विरुद्ध आमजन ने नारेबाजी कर अपनी नाराजगी की। वार्ड के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर आज-कल में इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। साथ ही क्षतिग्रस्त पोल की वजह से अगर आमजन को नुकसान होता है, तो समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पार्षद राजकुमार नायक, ओमप्रकाश बोयत, राजेन्द्र वर्मा, ताराचंद, रतन, अनोखा राम, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, रिछपाल आदि वार्डवासी मौजूद रहे।
3/related/default