जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग व शेखावाटी फाउंडेशन के प्रयासों को लगे पंख*

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शहर की प्राचीन और ऐतिहासिक के साथ—साथ जल संरक्षण के लिए मिसाल के रूप में पहचाने जाने वाली मेड़तनी बावड़ी का जीर्णोद्धार और विकास इस बार व्यवस्थित रूप से होगा। ताकि ना केवल इसे जल संरक्षण के लिए रूप में आने वाली पीढी जान—समझ सके। बल्कि इसका हेरिटेज होने का फायदा भी पर्यटन के लिहाज से शहर में मिल सके। मेड़तनी बावड़ी के जीर्णोद्धार के लिए लगातार शेखावाटी फाउंडेशन प्रयास कर रहा था। गत दिनों शेखावाटी फाउंडेशन के स्थापना व शपथ ग्रहण समारोह में भी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला कलेक्टर डॉ.अरूण गर्ग ने इसे लेकर जल्द ही कदम उठाने के लिए आश्वस्त किया था, जिसके बाद अब इसके सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद जगी है। दरअसल सरकार मेड़तनी बावड़ी के जीर्णोद्धार के लिए पैसा खर्च करने वाली है लेकिन इस बार जीर्णोद्धार और विकास के लिए जो राशि खर्च की जाए, उसका सदुपयोग सालों तक महसूस किया जा सके, इसके लिए डीपीआर तैयार की जाएगी। जिला कलेक्टर डॉ.गर्ग के आग्रह पर जल संरक्षण और ऐतिहासिक धरोहरों के संवर्धन और संरक्षण के लिए काम करने वाले एक एनजीओ से इसकी डीपीआर तैयार करवाने के लिए कदम बढाया है। डीपीआर के लिए एनजीओ पूरी तरह से निशुल्क सेवा देगा लेकिन जो सर्वे होगा। उसके लिए अलग—अलग सर्वेयरों पर करीब पांच लाख रूपए का खर्चा आएगा। इसके लिए शेखावाटी फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर डॉ.डीएन तुलस्यान की प्रेरणा से लहर फाउंडेशन जयपुर आगे आया है। जिन्होंने पांच लाख रूपए की राशि फाउंडेशन के तहत देने की ना केवल स्वीकृति दी है। बल्कि एनजीओ को इस राशि का चैक सौंपा है। कलेक्टर डॉ.गर्ग का इस मौके पर कार्यालय में आभार जताया गया। डॉ.गर्ग ने कहा कि जल्द ही डीपीआर तैयार कर इस मेड़तनी बावड़ी को फिर से भव्य और आकर्षक बनाकर जिला मुख्यालय का एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाया जाएगा। इस मौके पर इस कार्य के लिए लहर फाउंडेशन की मदद दिलवाने के लिए कलेक्टर डॉ.अरूण गर्ग ने डॉ. डीएन तुलस्यान का आभार जताया। कार्यालय में आभार जताने और एनजीओ को चैक देने लहर फाउंडेशन के राजकुमार अग्रवाल, शेखावाटी फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर डॉ.डीएन तुलस्यान, संरक्षक एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई व कैलाशचंद्र अग्रवाल मौजूद थे। लहर फाउंडेशन और जिला कलेक्टर का शेखावाटी फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष डॉ.दिलीप मोदी, महासचिव दीपेंद्र बुडानिया, कोषाध्यक्ष विकास खटोड़ तथा अन्य गणमान्य जन ने आभार जताया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!