सीकर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): गौ माता को पिकअप के पीछे बांधकर घसीटा गया, इसको लेकर संतों और गो भक्तों में आक्रोश है। इस अमानवीय घटना को लेकर श्रीमद्जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य लोहार्गल धाम सूर्यमठ के पीठाधीश्वर महंत अवधेशाचार्य जी महाराज के सानिध्य में गौ भक्तों ने दादिया थाना में उपस्थित होकर गौ माता पिकअप के पीछे बांधकर गौ माता को चोट ग्रस्त करने का प्रयास करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने के लिए थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर विजय सिंह, राहुल मीणा, राहुल माली, धीरज, पवन, मोनू, हेमंत, मुकेश, प्रेम शर्मा, मोहित शर्मा, प्रियांशु, माया, आशीष आदि उपस्थित रहे।
3/related/default