झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्थानीय झुंझुनू परशुराम नगर में विप्र फाउंडेशन के संयोजन में पूर्व डीआईजी एवं झुंझुनू में रहे एसपी जगदीश चंद्र शर्मा व श्रीमती संतोष शर्मा के झुंझुनू आगमन पर विप्र फाउंडेशन द्वारा साफा, माला, विफा का दुपट्टा पहनाकर पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व डीआईजी शर्मा ने कहा समाज के युवाओ को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे समाज व देश के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकती हैं। युवाओं को उच्च पदों पर आसीन होने के बाद समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझना होगा क्योंकि समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है, इसलिए हमारा भी कर्तव्य बनता है कि समाज को सर्वोपरि रखें। सुग्रीव की तरह राज्य मिलने के बाद अपनी जिम्मेदारी को भूलना नहीं चाहिए। इस अवसर पर श्रीमती संतोष शर्मा का राजस्थानी परंपरा के अनुसार चुनरी, माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विफा संरक्षक एडवोकेट सुशील जोशी, पूर्व विफा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ.भावना शर्मा, संगठन महामंत्री राम गोपाल महमिया, जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा, शिक्षाविद श्यामसुंदर दाधीच, श्याम सुंदर शर्मा, मनोज व्यास, कमलेश मिश्रा, कवि राजेश जुगाड़ आदि विप्र जन उपस्थित थे ।
*समाज का विकास शिक्षा के उजाले में ही निहित है: जगदीश चन्द्र शर्मा
By -
October 26, 2025
0
Tags: