जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान में कोचिंग संस्थानों की मनमानी और असंगठित व्यवस्था पर लगाम कसने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए मंगलवार को प्रातः 11:30 बजे शिक्षा संकुल, जयपुर में उच्च शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. मुकेश कुमार शर्मा करेंगे। राजस्थान कोचिंग सेंटर (कंट्रोल एंड रेगुलेशन) अधिनियम, 2025 को प्रभावी करने के बाद अब विभाग इसके नियम व विनियम तैयार करने की दिशा में यह अहम विमर्श आयोजित कर रहा है। बैठक में शिक्षा निदेशक (स्कूल शिक्षा), शिक्षा निदेशक (चिकित्सा शिक्षा), जयपुर, सीकर व कोटा जिलों के कलेक्टर, प्रमुख कोचिंग संस्थानों Allen, CLC, Narayana, Utkarsh Classes आदि के निदेशकगण, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, निशा, स्कूल क्रांति संघ के प्रतिनिधि तथा संयुक्त अभिभावक संघ, राजस्थान से प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू आमंत्रित किए गए हैं। संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने उच्च शिक्षा विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि “संयुक्त अभिभावक संघ लंबे समय से सरकार और विभाग से कोचिंग संस्थानों की अव्यवस्था पर संयुक्त बैठक की मांग करता आ रहा है। जब भी स्कूल, कॉलेज या कोचिंग में किसी छात्र के साथ कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटती है, तो अभिभावकों को दोषी ठहरा दिया जाता है जबकि संस्थान की जिम्मेदारी को नजरअंदाज किया जाता है। अब जब विभाग को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हुआ है, यह एक सकारात्मक संकेत है। यदि यह पहल पहले होती, तो आत्महत्याओं जैसी घटनाओं को कम करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा सकते थे। देर आए दुरुस्त आए — हम बैठक में छात्रों और अभिभावकों के हितों के प्रति मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे तथा शिक्षा, सुरक्षा और व्यवस्था के लिए ठोस सुझाव प्रस्तुत करेंगे।” संघ की ओर से इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ.मुकेश कुमार शर्मा को सुझाव पत्र भी सौंपा जाएगा।
राजस्थान में कोचिंग संस्थानों के नियमन हेतु उच्च शिक्षा विभाग की बैठक आज: संयुक्त अभिभावक संघ से अभिषेक जैन बिट्टू होंगे सहभागी
By -
October 27, 2025
0
Tags: