पीसीसी सचिव इमरान कुरैशी ने खिलाड़ियों की हौंसला-अफजाई की

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (वसीम अकरम कुरेशी): राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सचिव इमरान कुरैशी ने जयपुर के खण्डेलवाल कॉलेज में देशवाली समाज द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत कर खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों का हौसला बढ़ाया। कुरैशी सभी खिलाड़ियों से मिले और सहजतापूर्वक परिचय प्राप्त किया। वहीं उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा-खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार-जीत का सिलसिला चलता रहता है। जीत एक की ही होती है। हारने वाले को कभी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अच्छी तैयारी के साथ आइंदा फिर मैदान में उतरना चाहिए। कुरैशी ने कहा-संघर्ष करने वालों को सफलता आवश्यक रूप से मिलती है, उसमें देर हो सकती है, किंतु कामयाबी मिलती ही है। निराशा के भाव को सदैव दूर रखना चाहिए। वहीं उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!