आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सम्मेलन संपन्न*

AYUSH ANTIMA
By -
0


श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया एवं मुख्य वक्ता ओम प्रकाश सारस्वत मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व शिखर की ओर अग्रसर है। मोदी जी ने भारत का नाम और सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और हर वर्ग तक जनकल्याण की योजनाएँ पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपनाकर हम अपने गांव, शहर, प्रदेश और देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे सकते हैं। भाजपा देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता देशहित में सच्चे समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है। मुख्य वक्ता ओम प्रकाश सारस्वत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही आत्मनिर्भर भारत योजनाएँ देश के हर नागरिक को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ा रही हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी कार्यकर्ताओं ने हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी शपथ लेते हुए कहा कि भारत माता की सेवा और सम्मान के लिए यह संकल्प लेते है कि
अपने दैनिक जीवन में अधिकतम भारतीय उत्पादों का उपयोग करेंगे और आयातित वस्तुओं की जगह देसी विकल्प अपनाएंगे। घर, काम और समाज में भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे और गाँव, किसान तथा कारीगरों का समर्थन कर स्थानीय उद्योग को बढ़ावा देंगे। युवाओं और बच्चों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित कर, नई पीढ़ी तक इसका महत्व पहुँचाएंगे। पारिवारिक और सामाजिक जीवन में भारतीय भाषाओं का प्रयोग करेंगे। पर्यावरण के प्रति सजग रहकर स्वदेशी और प्रकृति-अनुकूल उत्पादों का प्रयोग करेंगे, और देश के पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता देंगे।
कार्यक्रम में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!