निवाई (लालचंद सैनी): बावड़ी बालाजी के मंदिर में द्वितीय शिक्षक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल, डीईओ माध्यमिक राजेश शर्मा, एडीईओ महेश शर्मा, राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित प्राचार्य विनोद कुमार तिवाडी, प्राचार्य डाइट टोंक, सीबीईओ टोंक व सीबीईओ टीम निवाई द्वारा मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल ने नवचयनित शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षक सभ्य समाज का निर्माता है। उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय विकास हेतु बजट में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने का आश्वासन दिया। आयोजन समिति सदस्य शिक्षक लालाराम गुर्जर, अजय नासणा, गिर्राज शर्मा, कमल योगी, जीतराम चौधरी, मंजू, अनिता व सफरीना आदि ने सफल कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।
3/related/default