हिंदू जागरण मंच जिला कोटपूतली-बहरोड़ कार्यकारिणी ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

AYUSH ANTIMA
By -
0



कोटपूतली (श्रीराम इंदौरिया): हिंदू जागरण मंच कोटपूतली ईकाई ने आम रास्ते पर अवैध मांस के खोके और सार्वजनिक स्थल पर मुर्गियों के दभड़े हटाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई, जिला कोटपूतली-बहरोड़ को ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि कोटपूतली में राठौर पार्क और दिल्ली दरवाजा पावर हाउस के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने वाले आम रास्ते पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के मांस विक्रेताओं के अवैध खोके रखे है। जिनमें रोड पर रखकर पशुओं को काटा जाता है जो कि अवैध है और अतिक्रमण में है, वहां सारे दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और रोड पर ही मांस का कचरा डाला जाता है, जिससे रोड पर आवारा कुत्तों का झुंड भी मंडराता रहता है, जिससे आए दिन एक्सीडेंट ओर जाम की स्थिति भी बनी रहती है। आस पास की कालोनियों और पास में स्थित विद्यालयों का आम रास्ता भी यही है, महिलाओं को दैनिक कार्य और बच्चों को स्कूल भी इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। इन अवैध मांस के खोको के कारण वातावरण दूषित रहता है और आने जाने वाले बच्चों को कुत्ते काटने की घटनाएं प्रतिदिन होती है। पूर्व में भी आम नागरिक व्यापार मंडल, अनेक हिन्दू संगठनों द्वारा प्रशाशन को अवगत करवाया गया था, जिस पर इनको हटा दिया गया था। अब पिछले दिनों से पुन: स्थापित कर दिया गया कि हिन्दू जागरण मंच नगर संयोजक जितेन्द्र जोशी ने पुलिस अधीक्षक से अपील की। त्यौहार के सीजन में बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाकर और इन अवैध अतिक्रमण को आम रास्ते से तुरंत हटाया जाए अन्यथा कोटपूतली की जनता, व्यापारिक संगठन व सभी हिन्दू संगठन मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे। अगर कोई कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो उसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा। आशा है उक्त विषय में उचित निर्णय लेकर ठोस कदम उठाकर अतिशीघ्र इसका समाधान करे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!