निवाई (लालचंद सैनी): डॉ.केएन मोदी विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा छात्रों में वकालत कौशल एवं न्यायालयीय प्रक्रिया की व्यावहारिक समझ विकसित करने के उद्देश्य से एक इंट्रा-क्लास मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपने शोध कौशल, विधिक तर्कशक्ति तथा प्रस्तुतीकरण क्षमता का प्रदर्शन किया। पीआरओ ठा.तनुज सैंगर ने बताया कि प्रतियोगिता की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार जलुथरिया ने की। न्यायाधीश दिनेश कुमार जलुथरिया ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें विधि के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। इसी प्रकार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के अनुसरण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार जलुथरिया के सानिध्य में डॉ.केएन मोदी विश्वविद्यालय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव जलुथरिया ने बताया कि नालसा का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक, विशेषकर समाज के कमजोर, वंचित, आर्थिक रूप से पिछडेे वर्गों, महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है। जिससे न्याय सभी के लिए सुलभ हो सके। उन्होंने बताया कि उपखंड या तहसील स्तर पर तालुका विधिक सेवा समितियाँ गठित की गई हैं। यह समितियाँ ग्रामीण क्षेत्रों, पंचायतों, स्कूलों, जेलों और सामुदायिक स्थानों पर विधिक जागरूकता फैलाने का कार्य करती हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.धीरज पांडे, डीन डॉ.जयप्रकाश दुबे, विभागाध्यक्ष डॉ.संतोष शर्मा, आईटी प्रबंधक अनुज तिवारी, भरत शर्मा सहित कई शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।
डॉ.केएन मोदी विश्वविद्यालय में इंट्रा-क्लास मूट कोर्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
By -
October 13, 2025
0
Tags: