झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चिड़ावा उप जिला अस्पताल के समस्त कार्मिकों ने डॉ.तेजपाल कटेवा द्वारा कथित दुर्व्यवहार के मामले में प्रशासन की चुप्पी के खिलाफ दो दिवसीय आंशिक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। इसके तहत आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर प्रतिदिन दो घंटे काम रोका जाएगा। यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई, तो अनिश्चितकालीन पूर्ण बहिष्कार की चेतावनी दी गई है। स्वास्थ्य कर्मियों ने आरोप लगाया कि आज तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे अस्पताल स्टाफ में व्यापक रोष फैल गया है। यदि कार्यवाही नहीं होती है तो संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और विभाग की होगी। प्रदर्शन के दौरान पीएमओ डॉ.नितेश जांगिड़, भानूप्रकाश भास्कर, नरेंद्र तेतरवाल, संदीप शर्मा, सरोज पायल, सतीश भगासरा, नर्सिंग ऑफिसर रण सिंह, एलएचवी विधा ढाका, इंद्रावती, पार्वती गजराज, सुमित्रा पुनिया, सतला, संगीता, लक्ष्मी, पुनम, मुनेश, ओमवती, मानकोर, सुनिता, संगीता, बबिता, निमिता, अनीता सहित अन्य नर्सिंग कर्मी स्टाफ मौजूद रहे।
3/related/default