जयपुर/सिरोही (श्रीराम इंदौरिया): अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के प्रेरणा स्रोत पितांबरनाथ पोम जी महाराज की तृतीय पुण्यतिथि पर सिरोही जिले के बाबा रामदेव आश्रम, खंद्रा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से संत, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्वान व अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच के ग्लोबल एम्बेसडर ठेकेदार कालूराम सोनेल ने बताया कि नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा की ओर से भेजा गया आशीर्वाद संदेश लेकर डॉ.कुलदीप प्रसाद शर्मा (एडवोकेट, ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म, नेपाल) विशेष रूप से समारोह में पधारे। उन्होंने आश्रम के गादीपति श्री श्री 1008 श्री रामनाथ जी महाराज को उपराष्ट्रपति की ओर से मोमेंटो, शाल व नेपाल राष्ट्र की पारंपरिक टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
डॉ.शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पोम जी महाराज का अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच और इंडो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन से गहरा संबंध रहा है। नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति सहित कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को भी महाराजश्री का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि विश्व के 25 राष्ट्रों तक समरसता मंच के संदेश और नैतिक समर्थन को पहुंचाने में पोम जी महाराज की आध्यात्मिक ऊर्जा और दृष्टि का बड़ा योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ.शर्मा ने कहा कि भले ही आज पोम जी महाराज और विश्व रत्न स्वर्गीय महावीर प्रसाद टोरड़ी हमारे बीच नहीं हैं, परंतु उनकी प्रेरणा आज भी जीवंत है। दोनों महान व्यक्तित्वों के मार्गदर्शन में खंद्रा आश्रम ने समरसता, सेवा और मानवता का जो दीप जलाया था, वह अब विश्व पटल पर प्रकाश फैलाने लगा है। समारोह में आश्रम के सदस्यों ने डॉ.शर्मा का गरिमामय स्वागत किया तथा उन्हें आश्रम में संचालित विभिन्न सेवा कार्यों और योजनाओं का अवलोकन कराया। कार्यक्रम में भक्ति-संगीत, सत्संग व स्मृति वंदन के माध्यम से संतों ने पोम जी महाराज के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।