निवाई (लालचंद सैनी): पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय 21वीं सदी के कौशलों के विकास के लिए प्रबल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी, भाजपा शहर अध्यक्ष नितिन छाबड़ा, पार्षद परसराम कुमावत, संजय वर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंजू मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेशचंद विजय एवं प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने कहा कि एसे आयोजनों से भावी अधिकारी एवं राजनीतिक नींव मजबूत होती है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित विद्यार्थी राजस्थान की विधानसभा में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। प्रधानाचार्य गिर्राज प्रसाद गुर्जर ने बताया कि पालिका अध्यक्ष ने विद्यालय में इंटर लॉकिंग टाइल्स, पानी निकासी के लिए नाला निर्माण, प्रार्थना स्थल हेतु प्लेटफॉर्म एवं टीन शेड निर्माण की घोषणा की। संयोजक व प्रधानाचार्य गुर्जर ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में 21वीं सदी के कौशल विकास गतिविधियों के अंतर्गत 14 बिंदुओं पर बालक बालिकाओं ने प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम प्रभारी डॉ.स्वाति जनकावत ने बताया कि पोस्टर, लेखन भाषण एवं सृजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ बालक बालिका का चयन कर जिले स्तर पर भेजा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बालकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमोंकी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ.विनोद तिवाडी, बीरबल मीणा, सुरेश चंद गुर्जर, सांवरमल शर्मा व रामधन गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि व शिक्षक मौजूद थे।
प्रबल कार्यक्रम से सरकारी विद्यालयों से निकलेंगे भावी राजनेता एवं प्रशासनिक अधिकारी: दिलीप ईसरानी
By -
October 09, 2025
0
Tags: