निवाई (लालचंद सैनी): दशहरा महोत्सव पर आयोजित मेले में एक बाइक चोरी हो गई। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि शिवाजी कॉलोनी निवासी अमित शर्मा ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है कि वह दशहरा महोत्सव पर आयोजित मेला देखने के लिए 2 अक्टूबर की शाम को दशहरा मैदान में गए था। उसने दशहरा मैदान के पास में स्थित ग्राउंड में बाइक को खड़ा करके रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए चला गया। वापस आकर देखा तो बाइक गायब मिली। उसने आसपास के क्षेत्र में बाइक की तलाशी की एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने बाइक चोरी का मामला दर्ज करके चोरों की तलाशी शुरू कर दी है।
3/related/default