कोलायत (राहुल सेवग): जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग बीकानेर और जिला प्रशासन की देखरेख में जागरूकता अभियान हुआ। इस दौरान श्रीकोलायत के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में बाल सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। बाल कल्याण समिति बीकानेर के अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास ने स्टूडेंट्स को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह और बाल नशा के दुष्परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने गुडटच-बैड टच और पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों की भी जानकारी दी। समिति के सदस्य जन्मेजय व्यास ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और उपस्थित लोगों को बाल विवाह ना करने और ना होने देने की शपथ दिलाई। किशोर न्याय बोर्ड बीकानेर के सदस्य अरविंद सिंह सेगर ने किशोर न्याय अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम पर जानकारी प्रदान की। इसी के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन बीकानेर के जिला समन्वयक प्रवेश आचार्य ने टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह नंबर बच्चों के हित और सुरक्षा के लिए 24 घंटे उपलब्ध है। कार्यक्रम का मंच संचालन सरिता राठौड़ ने किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल श्रीकोलायत की प्रिंसिपल नीना भारद्वाज और समस्त स्टाफ ने शपथ पत्र भरवाए और हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक रिया सैन, मोहित मेहरा और चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) के लक्ष्मीनारायण स्वामी सहित अन्य कई लीग उपस्थित रहे। अभियान के दौरान बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों, बाल अधिकारिता विभाग के कार्मिकों और श्रीकोलायत पुलिस थाना द्वारा बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह और बाल नशा नहीं करने के संबंध में शपथ पत्र भरवाए गए और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
कोलायत में बाल सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया: राबाउमावि में गुडटच-बैड टच, बाल विवाह और पोक्सो एक्ट पर दी जानकारी
By -
October 04, 2025
0
Tags: