रायसिंह नगर (श्रीराम इंदौरिया): ठाकुर महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान गिरवर सिंह राठौड़ ने कहा कि प्यासे रेगिस्तान के सुलगते धोरों की पुकार सुनकर गंग नहर का निर्माण कर पूरे राजस्थान को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर एवं इस क्षेत्र को खुशहाल बनाने वाले भविष्य दृष्टा महाराजा गंगा सिंह जी का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। 13 अक्टूबर 2025 को महाराजा गंगा सिंह जी की जयंती महाराजा गंगा सिंह समिति रायसिंहनगर द्वारा धूमधाम से मनाई जा रही है एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। राठौड़ ने क्षेत्र के सभी 36 बिरादरी के सम्मानित नागरिकों से निवेदन किया है कि महाराजा गंगा सिंह जी की जयंती एवं गंग नहर के शताब्दी जन्मोत्सव आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं, यह कार्यक्रम हम सभी के लिए सम्मान का विषय है।
3/related/default