झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): मंदिर पुजारियो की मांगों को लेकर भजन लाल शर्मा की उदासीनता पर पुजारी सेवक महासंघ (रजि) के झुंझुनूं जिला संयोजक महेश बसावतिया ने सरकार से उनकी मांगों को गंभीरता से लेने की बात कही। एक बयान में बसावतिया ने पुजारी कल्याण बोर्ड के गठन के साथ ही पुजारी प्रोटेक्सन बिल लाने की मांग की। खाटू श्यामजी में शेखावाटी संभाग के महाधिवेशन मे जो मांगे सरकार के समक्ष रखी थी, उस मांग पत्र पर सरकार ने सकारात्मक रवैया न अपनाने से मंदिर पुजारियो में हताशा व आक्रोश की भावना है। बसावतिया ने आगे कहा कि जो भी पुजारी महासंघ की मांगे हैं, उन पर भजन लाल शर्मा सहानुभूति पूर्वक विचार कर उन्हें लागू करें।
मंदिर पुजारियो की मांगों को गंभीरता से ले सरकार: महेश बसावतिया
By -
October 28, 2025
0
Tags: