झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): संत श्री हरिशरण जी महाराज की झुंझनू में भागवत कथा के दौरान सेवा कार्यो की श्रृंखला में मंगलवार प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लॉयन्स क्लब झुंझुनू एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के सयुंक्त तत्वाधान में स्व.श्रीमति सुशीला देवी तुलस्यान धर्मपत्नी केशरदेव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र डॉ.तुलस्यान एवं परिवारजन के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन बगड रोड स्थित पंसारी लायंस हॉस्पिटल पर किया गया। जानकारी देते हुए लायंस क्लब झुंझनू के अध्यक्ष डॉ.देवेंद्र सिंह शेखावत एवं आयोजक तुलस्यान परिवार के डॉ.डीएन तुलस्यान ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक लायन शिव कुमार जांगिड के संयोजकत्व में आयोजित नेत्र चिकित्सा में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की विशेषज्ञ टीम द्वारा शिविर में आये हुए 85 रोगियों की नेत्र चिकित्सा कर 30 चिह्नित मोतियाबिंद के रोगियों के ऑपरेशन जयपुर ले जाकर किए जाएंगे। रोगियों की आने जाने की, रहने की एवं अन्य व्यवस्था निशुल्क होगी। शिविर के दौरान कथावाचक संत श्री हरिशरण जी महाराज ने शंकरा आई हॉस्पिटल के डाक्टर्स, स्टॉफ एवं लायंस क्लब झुंझुनू के पदाधिकारी एवं सदस्यों को दुपट्टा ओढाकर राधा कृष्ण का मनोहारी प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर आयोजक तुलस्यान परिवार के केशरदेव तुलस्यान, डॉ.डीएन तुलस्यान, योगेश तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान, सन्दीप बेरीवाला, लायंस क्लब झुंझनू के अध्यक्ष लायन डॉ.देवेंद्र सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड़, रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ.एनएस नरूका, लायन किशन लाल जांगिड़, एमजेएफ लायन डीएन तुलस्यान, एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास, एमजेएफ लायन योगेश खंडेलिया, एमजेएफ लायन रघुनाथ प्रसाद पौद्दार, लायन डॉ.बबीता कुमावत, लायन राम प्रताप कुमावत, लायन महिपाल सिंह, लायन शकुंतला पुरोहित, लायन मुबारक अली पठान, शिविर संयोजक लायन शिव कुमार जांगिड़ सहित अन्यजन उपस्थित थे।
पंसारी लायंस हॉस्पिटल पर नेत्र चिकित्सा शिविर में 30 रोगी मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित
By -
October 28, 2025
0
Tags: