आगरा/जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): रेजांगला रज कलश यात्रा को आगरा से रिसीव करते हुये कलश यात्रा के प्रभारी व युवा प्रदेशाध्यक्ष मदन यादव व उनकी युवा टीम ओम प्रकाश यादव, वरुण यादव, देवकी नंदन यादव एवं अन्य साथी तथा साथ में राष्ट्रीय संयोजक दिनेश यादव इस पवित्र कलश माटी को आगरा से रिसीव करते हुये जयपुर पहुंचे। जयपुर से मदन यादव अपनी युवा टीम के साथ टोंक निकल गये ओर टोंक से आज़ जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। आगरा में मदन यादव एवं उनकी टीम का भव्य स्वागत किया गया। राजस्थान यादव महासभा एवं राजस्थान युवा यादव महासभा द्वारा रेजांगला रज कलश यात्रा का 26 अक्टूबर को रोड शो व बिरला ऑडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम तथा राजस्थान युवा यादव महासभा की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होगा। आज़, 19 अक्टूबर को रज कलश यात्रा राष्ट्रीय संयोजक दिनेश यादव के नेतृत्व में टोंक से सांगानेर, जयपुर पहुंचेगी तथा शाम को सांगानेर में ही समापन होगा। सुबह 9 बजे से 12 बजे तक टोंक, दोपहर 01 बजे निवाई, 1.30 बजे कोटखावदा मोड़, 2.30 बजे चाकसू, चाकसू से टोंक रोड़ शिवदासपुरा फिर रिंग रोड़ होते हुये वाटिक, रिंग रोड़ मोड़ से वाटिका कल्ला वाला नहर चौराहा से 4.30 बजे जेडीए स्कीम गोविंदपुरा, शिकारपुरा चौराहा सांगानेर। 5.30 बजे सांवरिया गार्डन, 35 सेक्टर होते हुये हल्दीघाटी मार्ग से टोंक रोड़ होते हुये सांगानेर पुलिया क्रॉस करते हुये डॉ.रमेश जी के द्वारा समापन होगा। राजस्थान युवा यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मदन यादव ने बताया कि समस्त समाज बंधु ज्यादा से ज्यादा इस यात्रा में पहुंचे और इस देश के लिये शहीद हुये हमारे रणबांकुरो को श्रद्धांजलि दे।
3/related/default