भाई दूज 2025 समारोह एसपीजी सभागार, जयपुर में आयोजित

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): सोसाइटी फॉर पब्लिक ग्रीवांसेस (SPG), इंडिया के अध्यक्ष प्रो.बीडी रावत ने बताया कि “भाई दूज-2025” का भव्य आयोजन एसपीजी सभागार, चौड़ा रास्ता, जयपुर में संपन्न हुआ। यह आयोजन संस्था के धार्मिक, सामाजिक एवं पारिवारिक संबंधों के सुदृढ़ीकरण हेतु चल रहे विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया।
एसपीजी, इंडिया के सचिव डॉ.गोविंद रावत (वरिष्ठ अधिवक्ता) ने बताया कि विशेष रूप से युवा पीढ़ी को हमारे धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन अवश्य करना चाहिए ताकि वे अपने पारिवारिक संबंधों को सुदृढ़ करने और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने में सक्षम हो सकें। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती गिरराज देवी एवं संयोजक डॉ.गुंजन रावत ने बताया कि सभी महिलाओं ने अपने भाइयों को तिलक व आरती कर दीर्घायु होने की कामना की तथा भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। समिति सदस्य सुश्री सोनल पटोडिया एवं सीए प्रियांका कट्टा ने बताया कि सभी एसपीजी सदस्यों ने यह शपथ ली कि वे भारतीय पर्वों के संरक्षण, प्रचार और उनके सामूहिक उत्सव की परंपरा को निरंतर सशक्त बनाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस एआई युग में पारिवारिक बंधन को बनाए रखने के लिए ऐसे पारंपरिक पर्वों का संयुक्त रूप से मनाया जाना अत्यंत आवश्यक है।
जैसा कि मान्यता है कि बहन सुधारा जी ने भगवान श्रीकृष्ण का विजय तिलक और आरती की थी तथा बहन यमुना जी ने अपने भाई यमराज का तिलक किया था, इसी परंपरा को आज भी “भाई दूज” पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर एलएल गुप्ता, कृष्ण अवतार खंडेलवाल, राम अवतार, ललित, राजेश एवं श्रीमती द्रोपदी देवी, माया देवी, कमला देवी, चंदा, विमला सहित लगभग 80 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!