जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला एवं बालिका जागृति मंच एवं आमिर स्माइली ट्रस्ट के आमिर के द्वारा उड़ान हम सबकी के बैनर तले दीपावली के पावन पर्व पर जरूरतमंदों, निराश्रित व विधवा महिलाओं एवं बालिकाओं को 25 सिलाई मशीन वितरित की गई। इनमें सभी जाति की महिलाओं को सिलाई मशीन एवं गिफ्ट प्रदान किए गए। इस आयोजन में मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सुनील सिंघानिया, प्रदेश अध्यक्ष पूनम आचार्य एवं विशिष्ट अतिथि ब्रजसुंदर शर्मा रिटायर्ड डिप्टी सेकेट्री, राजस्थान सरकार एवं नवग्रह महिला मंडल की निरंजना शर्मा, अरुणा भारद्वाज, मोहिनी जांगिड़, मीनाक्षी शर्मा, ममता अग्रवाल, नीता सोलंकी, कांता सहित सभी महिलाएं उपस्थित रही। सभी ने सिलाई मशीन वितरित करने में संस्था अध्यक्ष अलका शर्मा को सहयोग किया और आयोजन को सफल बनाने का पूर्ण प्रयास किया। आयोजन की संयोजिका अलका शर्मा एवं राघवेंद्र शर्मा ने सभी पधारे हुए अतिथियों एवं मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान किया और सभी को गिफ्ट और स्वल्पाहार दिया गया व सभी का आभार व्यक्त किया। सभी ने आमिर सिद्दीकी को धन्यवाद दिया। आमिर ने महिलाओं को रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया और अलका ने सभी जरूरतमंद महिलाओं को फ्री में सिलाई सिखाने का फैसला किया, यह जरूरतमंदों के लिए बहुत ही सराहनीय प्रयास रहा।
3/related/default