निवाई (लालचंद सैनी): श्री कल्याण पैदल यात्रा संघ के तत्वावधान में निवाई से 44वीं विशाल कल्याण धाम पदयात्रा रविवार को रवाना होगी। पद यात्रा संघ के कपिल खंडेलवाल ने बताया कि निवाई से श्री डिग्गी धाम के लिए विशाल पदयात्रा जुलूस के साथ रवाना होगी। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को दोपहर गांव बगड़ी में पदयात्रा का विश्राम रहेगा। शाम को 7 बजे श्री शिवाय मंदिर में महाप्रसादी एवं रात्रि जागरण का आयोजन होगा। 6 अक्टूबर को सुबह 5 बजे बोरखंडी बालाजी मंदिर में अल्पाहार होगा। 10 बजे लावा स्कूल में प्रसादी एवं शाम को डिग्गी जाट धर्मशाला में महाप्रसादी व रात्रि विश्राम होगा। 7 अक्टूबर को सुबह 7 बजे डिग्गी में विशाल ध्वज जुलूस निकाला जाएगा एवं कल्याण महाराज के दर्शन करके सुबह 10 बजे जाट धर्मशाला में महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
3/related/default