दूदू (श्रीराम इंदौरिया): आज के बदलते वैश्विक परिदृश्य में जहाँ कृत्रिम बुद्धिमत्ता समाज के हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रही है, वहीं सतत विकास और मानवता के मूल्यों को संरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती बन चुका है। इन्हीं समकालीन मुद्दों पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से (राजकीय महाविद्यालय, फागी, भारतीय गांधी अध्ययन समिति भारत एवं एम. विंग्स गर्ल्स कॉलेज, रेनवाल मांझी द्वारा “सतत विकास, मानवता और कृत्रिम बुद्धिमत्ता: चुनौतियाँ और समाधान” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन विश्व के विभिन्न विश्वविद्यालयों, शोध संस्थानों और संगठनों से जुड़े शिक्षाविदों, शोधार्थियों, नीति-निर्माताओं और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहाँ वे वैश्विक चुनौतियों के समाधान हेतु अपने विचार, शोध और अनुभव साझा करेंगे।
सम्मेलन में प्रमुख सत्र निम्न विषयों पर केंद्रित रहेंगे —
* सतत विकास और पर्यावरणीय संतुलन।
* मानवता, नैतिकता एवं सामाजिक न्याय।
* कृत्रिम बुद्धिमत्ता की नैतिकता और मानव हित में तकनीकी प्रयोग।
* रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और नीति-निर्माण में AI की भूमिका।
* डिजिटल युग में मानव संवेदनाओं का संरक्षण।
*इस आयोजन का उद्देश्य है*
तकनीकी प्रगति के साथ मानवीय मूल्यों और पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखते हुए एक सतत और समावेशी भविष्य की दिशा में ठोस पहल करना।
आयोजन समिति ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश से अनेक प्रतिष्ठित विद्वान अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे। साथ ही विभिन्न सत्रों में युवाओं और शोधार्थियों को भी अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियाँ देने का अवसर मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक प्रोफेसर सीताराम चौधरी ने बताया कि यह सम्मेलन न केवल अकादमिक विमर्श का मंच बनेगा, बल्कि यह समाज, विज्ञान और मानवता के बीच सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में एक प्रेरक कदम भी सिद्ध होगा। राजकीय महाविद्यालय, फागी के प्राचार्य प्रो.टीसी बैरवा ने कांफ्रेंस के सफल आयोजन हेतु सभी संकाय सदस्यों से मिलजुल कर कार्य करने का आह्वाहन किया।एम. विंग्स गर्ल्स कॉलेज, रेनवाल मांझी की प्राचार्य डॉ.रेखा सेईवाल ने इस कॉंफ़्रेंस को फागी- दूदू क्षेत्र को अकादमिक विश्व में स्थापित करने के लिए एक मील का पत्थर बताया। आगामी कॉन्फ्रेंस को ध्यान में रखते हुए राजकीय महाविद्यालय फागी के परिसर में तीनों संस्थानों के पदाधिकारी एवं संकाय सदस्यों की उपस्थिति में कॉन्फ्रेंस का पोस्टर लॉन्चिंग का प्रोग्राम रखा गया।