झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनूं के समीपवर्ती गांव दैलसर स्थित श्री गौपाल गोशाला में गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर विप्र सेना के प्रदेश प्रमुख उपाध्यक्ष व पुजारी सेवक महासंघ (रजि) के जिला संयोजक महेश बसावतिया ने श्याम भक्त महंत रोशनदान जी महाराज के सानिध्य में गौ पूजा करने के पश्चात गौशाला में गौवंश को फलाहार की सवमणी व गुड़ का प्रसाद अर्पित किया। इस अवसर पर महेश बसावतिया ने कहा कि सनातन धर्म की पूज्या गौ माता की सेवा से आत्मीय संतुष्टि की महान अनुभूति होती है। इस अवसर पर उनके साथ विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे।
3/related/default
