राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े करेंगे लोकार्पण

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटा (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय-कोटा के नवनिर्मित स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ किशनराव बागड़े 29 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे विधिवत लोकार्पण करेंगे। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा, अध्यक्षता कुलगुरु प्रो.निमित चौधरी, सम्मानित अतिथि के रूप में संदीप शर्मा, विधायक कोटा दक्षिण एवं ललित मीणा, विधायक किशनगंज, कोटा जिला प्रशासन के अधिकारीगण, कुलसचिव श्रीमती भावना शर्मा, वित्त नियंत्रक बाबूलाल मीणा, विश्वविद्यालय प्रशासन के विभिन्न अधिकारीगण सहित आमंत्रित अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। कुलगुरु प्रो.निमित चौधरी ने कहा कि इस एक्टिविटी सेंटर के निर्माण का मुख्य उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है ताकि वे केवल पढ़ाई तक सीमित न रहें बल्कि नेतृत्व, टीमवर्क, सामुदायिक, सामाजिकता और रचनात्मकता कौशल जैसी क्षमताएँ भी विकसित कर सकें। यह केंद्र छात्रोंके सह-शैक्षणिक और रचनात्मक विकास में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.विवेक पांडे एवं डॉ.डीके पलवलिया ने बताया कि लगभग 8 करोड़ की लागत एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पाठ्येतर गतिविधियों के सफल संचालन हेतु एक समर्पित क्षेत्र स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का निर्माण किया गया है। इस सेंटर में ऑटोमोबाइल, एरोनॉटिकल, रोबोटिक, फोटोग्राफी, म्यूजिक, आर्ट, कॉलेज फेस्ट गतिविधियों के लिए कुल 7 एक्टिविटी रूम, 3 एक्टिविटी हॉल, 4 इवेंट हॉल, 1 कॉन्फ्रेंस हॉल,1 चेयरमैन रूम सहित स्टोरेज की व्यवस्था हैं। यह सेंटर छात्रों के समग्र विकास, रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा। जहाँ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, कला, संगीत, और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के आयोजन के साथ छात्रों के हुनर का विकास होगा। स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर की चेयरमैन डॉ.राजश्री तापड़िया एवं डॉ.मनीषा भंडारी ने कहा कि इस सेंटर में सांस्कृतिक गतिविधियाँ, खेल प्रतियोगिताएँ, लीडरशिप और प्रबंधन, सोशल सर्विस, कैरियर और पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने सहित विद्यार्थी विकास से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां संचालित होगी। यह सेंटर छात्रों के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व निर्माण और सामाजिक चेतना के लिए एक महत्वपूर्ण मंच का कार्य करेगा।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!