बिरला पब्लिक स्कूल का 81वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (वार्षिकोत्सव) धूमधाम से मनाया गया

AYUSH ANTIMA
By -
0


पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी विद्या निकेतन बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी अपना 81 वार्षिकोत्सव मना रहा है। यह वार्षिकोत्सव दो दिवसीय है। प्रथम दिवस 10 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए एवं 11 अक्टूबर को आउटडोर एक्टिविटी में मार्च पास्ट, सामूहिक पीटी प्रदर्शन और इनडोर एक्टिविटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 10 अक्टूबर को 6 बजे से विद्यालय के विजय सभागार में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि डॉ.अरुण गर्ग जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट झुंझुनू एवं विशिष्ट अतिथि बृजेश ज्योति उपाध्याय (आईपीएस), एसपी, झुंझुनू, अतिरिक्त सेशन जज चिड़ावा नरेंद्र कुमार, मेजर जनरल (रिटायर्ड) एसएस नायर निदेशक बिरला शिक्षण संस्थान द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गणेश स्तुति से हुआ। इसके पूर्व विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती काजल मारवाह ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कनिष्ठ वर्ग के छात्रों द्वारा आर्केस्ट्रा के प्रदर्शन में छात्रों ने समूह वादन से समा बांध दिया। इसके बाद कनिष्ठ वर्ग के छात्रों द्वारा एक अंग्रेजी नाटक "सम्बडी कॉल 911" प्रस्तुत किया, तत्पश्चात शैक्षणिक पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए गए। इसके बाद अंग्रेजी हास्य नाटिका "मामामियां" प्रस्तुत कर छात्रों ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। एक बार पुनः मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को क्रीडा संबंधी पुरस्कार प्रदान किए गए। छात्रों द्वारा अंतिम सांस्कृतिक प्रस्तुति "ऑपरेशन सिंदूर ज्वाला एक शक्ति की" दी गई, जिसने दर्शकों में देशभक्ति का तूफान जगाकर चार चांद लगा दिया। इस प्रस्तुति की परिकल्पना सुश्री कुशाग्र भाटी द्वारा की गई। एक बार पुनः मुख्य अतिथि द्वारा सह शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित पुरस्कार छात्रों को प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में इतनी शानदार प्रस्तुति के लिए छात्रों को बधाई दी एवं समस्त पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के छात्र कैप्टन रुद्रांश दुबे ने मुख्य अतिथि को विद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके बाद स्कूल कैप्टन ने संबोधन दिया, अंत में स्कूल के वाइस कैप्टन सुमित राणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। सर्वश्रेष्ठ हिंदी वक्ता का पुरस्कार वरिष्ठ वर्ग में आशीष अग्रवाल, मध्य वर्ग में चिन्मय जोशी एवं कनिष्ठ वर्ग में चैतन्य वीर सिंह राठौड़ ने प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी वक्ता वरिष्ठ वर्ग में रुद्रांश दुबे मध्य वर्ग में पुष्कर राय और चिन्मय जोशी तथा कनिष्ठ वर्ग में वी कैरव ने प्राप्त किया। विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार आशीष अग्रवाल और युवांश छेनका ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। इसके पूर्व सायं 4 बजे मुख्य अतिथि मेजर जनरल ( रिटायर्ड) एसएस नायर, निदेशक, बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी की अगवानी बिरला पब्लिक स्कूल के छात्र घुड़सवार दल द्वारा की गई तथा आउटडोर कार्यक्रमों के लिए उन्हें आदर पूर्वक समारोह स्थल तक ले जाया गया, जहां पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती काजल मरवाह द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात आउटडोर कार्यक्रमों में सर्वप्रथम एनसीसी के तीनों विंग आर्मी, एयर फोर्स और नेवी के कैडेटों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। सामूहिक पीटी प्रदर्शन के बाद, छात्रों द्वारा सामूहिक योगासनों का तथा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात विद्यालय के बैंड दल ने आकर्षक प्रस्तुतियां देखकर सबका मन मोह लिया, अंत में विद्यालय के घुड़सवार दल द्वारा आकर्षक घुड़सवारी कौशल का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा क्रीडा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वरिष्ठ वर्ग का पुरस्कार सुमित राणा, मध्य वर्ग का पुरस्कार प्रखर सिंह परिहार और कनिष्ठ वर्ग का पुरस्कार दानिश कुमार सिंह को प्राप्त हुआ। सर्वश्रेष्ठ कैडेट आर्मी विंग का पुरस्कार कैडेट प्रिंस कुमार, सर्वश्रेष्ठ कैडेट नेवी विंग का पुरस्कार कैडेट यश और सर्वश्रेष्ठ कैडेट वायु सेना का पुरस्कार कैडेट धैर्यशील सैनी को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्काउट का पुरस्कार अनुभव लोढ़ा और श्री वत्स अग्रवाल को प्राप्त हुआ।
आउटडोर प्रस्तुतियों में मार्च पास्ट के परेड कमांडर मास्टर रुद्रांश दुबे थे। कल के दोनों कार्यक्रमों में चिड़ावा उप-अधीक्षक विकाश धीधवाल, प्राचार्य बिरला स्कूल धीरेन्द्र सिंह, प्राचार्या बिरला बालिका विद्यापीठ अचला वर्मा, प्राचार्य बिरला शिशु विहार पवन वशिष्ठ, कर्नल शौकत अली, डॉ.मनोज जांगिड़, हेडमास्टर एसके बराल, मनोरंजन कुमार, बर्सर महेश चंद्र पांडे, एसएन त्यागी, छात्रों के अभिभावक, पूर्व छात्र, विद्यालय के समस्त अधिकारीगण, समस्त शिक्षकगण तथा छात्रों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!