निवाई (लालचंद सैनी): कांटोली के माँ भद्रकाली एवं शिव मंदिर में अष्टमी पर्व पर पीठाधीश्वर संत श्रीराम महाराज अघोरी के सान्निध्य में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और आस्था एवं आध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम को लेकर दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम महाराज अघोरी ने भक्तों के साथ 700 महिलाओं को कम्बल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर करीब 500 श्रद्धालुओं ने देसी जड़ी-बूटियों से निर्मित औषधि का सेवन कर जीवन भर नशामुक्त रहने का संकल्प लिया एवं शराब, गांजा, भांग, अफीम व स्मैक जैसे नशों से दूर रहने की शपथ लेते हुए इन लोगों ने नया जीवन आरंभ करने का प्रण किया। श्रीराम महाराज अघोरी ने प्रवचन देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और हिंदू समाज की एकता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हर भक्त को अपने बच्चों को संघ के संस्कारों से जोडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक शरीर में प्राण है, भक्तों की सेवा और धर्म रक्षा का कार्य निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने लव जिहाद जैसे सामाजिक विषयों पर भी अपने विचार व्यक्त करते हुए युवतियों को सजग रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में करीब 300 बालिकाओं ने भी यह संकल्प लिया कि वह किसी भी प्रकार के छलावे या भ्रामक संबंधों के जाल में नहीं फँसेंगी और अपने धर्म-संस्कारों के प्रति निष्ठावान रहेंगी। इस भव्य आयोजन में भजन सम्राट संत प्रकाशदास महाराज की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी। पूरे परिसर में जय माँ भद्रकाली और हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण गूंजायमान हो उठा।
अष्टमी पर्व पर श्रीराम महाराज अघोरी ने 700 महिलाओं को कम्बल देकर किया सम्मानित: सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किये माता रानी के दर्शन
By -
October 15, 2025
0
Tags: