जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को प्रात: 11 बजे जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनप्रेरक संवाद कार्यक्रम 'मन की बात' का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों, राष्ट्रनिर्माण के संदेशों और जनसरोकारों को कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों तक पहुँचाना है। पारीक ने बताया कि मन की बात केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि देशवासियों के साथ आत्मीय संवाद का माध्यम है, जो जनता को राष्ट्रहित के कार्यों से जोड़ता है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में 26 को 'मन की बात' कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
By -
October 25, 2025
0
Tags: