जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान (एसकेआईटी), जयपुर द्वारा एचडीएफसी बैंक तथा लायंस क्लब इंटरनेशनल के सहयोग से 23वाँ मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प आगामी 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य मानवता की भावना को बढ़ावा देना तथा विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना है। इस पहल के अंतर्गत ब्लड डोनेशन अवेयरनेस क्विज प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता जैसे प्रि-बीडीसी कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य छात्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता और प्रेरणा जगाना था। इन आयोजनों के माध्यम से एसकेआईटी ने समाज सेवा एवं सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को एक बार फिर सशक्त रूप से प्रदर्शित किया है।
3/related/default