पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): ग्राम दूदवा में मुक्ति धाम चारदीवारी एवं इंटरलॉक रोड का लोकार्पण रविवार, 7 सितंबर 2025 को विधिवत सम्पन्न हुआ। यह निर्माण कार्य प्रधान कोटे से करवाया गया है। इस अवसर पर मुक्तिधाम में वृक्षारोपण भी किया गया।भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने कहा गांवो में विकाश के लिए कोई कमी नही आएगी, उसके अलावा गांव में राजपूत समाज की श्मशान भूमि की चारदीवारी ओर नायक मेघवाल समाज की श्मशान भूमि में टिन शेड के लिए पिलानी प्रधान बिरमा से बजट की मांग रखी। समारोह में प्रधान पिलानी बिरमा संदीप रायला ने मुख्य अतिथि के रूप में दोनों विकास कार्यों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने की। उप प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र छिरूष अति विशिष्ट अतिथि तथा पंचायत समिति सदस्य नरेश जांगिड़ विशिष्ट अतिथि रहे। बनगोठड़ी सरपंच राजीव मेघवाल, हमीनपुर सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास शेखावत, धिंधवा सरपंच राजपाल मेघवाल, बदनगढ सरपंच प्रतिनिधि विजेन्द्र डूडी, बेरी सरपंच प्रतिनिधि सज्जन सिंह, पूर्व सरपंच सुभाष हमीनपुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील पूनिया, सुभाष योगी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नितिराज ईस्माइलपुर, सुरेंद्र बनगोठड़ी, सुभाष दूदी, सोमवीर छाब्बा, कर्नल रामजीलाल, विष्णु शर्मा काजड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे। मंच संचालन विनोद कादयान दूदी ने किया। समस्त ग्राम पंचायत दूदवा ने स्वागतकर्ता की भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने इन कार्यों को ग्राम विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए प्रधान कोटे से हुए इस निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सत्यवीर फौजी, महेंद्र फौजी, ओमप्रकाश फौजी, पूरणमल फौजी, दयानंद फौजी, कमल दुदवा, जागेराम, सुनील दुबई, ताराचंद दुबट, बल्लराम दुबट, कालूराम दुबट, संतलाल बड़कोदिया, संजय बड़कोदिया, उम्मेद बड़कोदिया, होशियार सिंह सहलान, झंडू राम नायक, डॉ.ईश्वर सिंह, जुगलाल माहिच, रामचंद्र नायक, सुरेश नायक, जय सिंह ठेकेदार, सुरेंद्र बाबूजी, अनिल सिंह, नरोत्तम स्वामी, मांगेराम कालिया, कुलदीप सहलान, मुकेश सहलान, इन्टू नायक, बाबूलाल मीणा, हरिकेश मीणा, सुरजा देवी, सुनीता देवी, कृष्ण काला, सीमा देवी, कविता देवी, नाथा देवी, कमला देवी सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
दूदवा में मुक्ति धाम चारदीवारी व इंटरलॉक रोड का लोकार्पण सम्पन्न
By -
September 07, 2025
0
Tags: