बहरोड़: दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित मंथन स्पेशल स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंथन फाउंडेशन द्वारा विशेष शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत विशेष शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिक ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के डायरेक्टर सुमित यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात बच्चों द्वारा शिक्षकों को समर्पित कविताएं सुनाई गई, रंगारंग नृत्य प्रस्तुति दी गई, उपहार दिए गए तो वहीं कुछ बच्चों ने शब्दों के माध्यम से शिक्षकों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही बच्चों द्वारा बनाई गई गणेश जी की प्रतिमा अतिथियों को उपहार स्वरूप दी गई। "हम शिक्षक ही नहीं, विशेष शिक्षक हैं, हम अलग हैं, हम कलेक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापक नहीं बनाते। हमें अपने छात्रों से कोई प्रशंसा भी नहीं मिलती। हम उन्हे समाज में व्यवहार करना सिखाते हैं और सिखाते हैं कैसे खाना है, कैसे चलना है, कैसे बात करनी है। हम उनको समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करते हैं। उस समय हमारी खुशी की कोई सीमा नहीं रहती जब हम उन्हे एक कदम भी बढ़ता देखते हैं या एक शब्द भी बोलते सुनते हैं।"
अपने संबोधन में यह शब्द कहते हुए संस्था सचिव डॉ.सविता गोस्वामी ने विशेष शिक्षा में कार्यरत सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। वहीं मुख्य अतिथि सुमित यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को फल वितरित किए तथा मंथन द्वारा विशेष शिक्षा एवं रिहैबिलिटेशन के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विशेष शिक्षा से शारीरिक एवं बौद्धिक अक्षमता वाले बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में विशेष शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण है। विशेष शिक्षक सम्मान के क्रम में विशेष शिक्षक अशोक कुमार यादव, भागमती देवी, सरिता यादव, अंकित सेन, शालिनी शर्मा, पायल भगवाड़िया व भोलूराम को पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंथन संस्थापक डॉ.पीयूष गोस्वामी, सचिव डॉ.सविता गोस्वामी, संरक्षक कमल नयन शर्मा, वसंती यादव सहित बच्चे, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।