जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान (एसकेआईटी एम एंड जी), जयपुर के प्रबंधन अध्ययन विभाग (डीएमएस) द्वारा “शुभारंभ 2025” ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशित एमबीए (2025-2027) बैच के विद्यार्थियों को प्रबंधन शिक्षा के अवसरों और चुनौतियों से अवगत कराने के साथ-साथ भावी प्रबंधकीय भूमिकाओं के लिए प्रेरित एवं सशक्त करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई। विभागाध्यक्ष डॉ.सविता चौधरी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए विभाग की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान निदेशक जयपाल मील ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि “निष्ठा और अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने से ही सफलता सुनिश्चित होती है।” अकादमिक निदेशक प्रो. (डॉ.) एस.एल. सुराणा ने कहा कि “विद्यार्थियों को नवीन ज्ञान और तकनीकी परिवर्तनों के साथ स्वयं को अद्यतन रखना चाहिए, तभी वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बन सकते हैं।” प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार पचार ने अपने उद्बोधन में कहा कि “कठोर परिश्रम और मूल्य-आधारित शिक्षा ही उत्कृष्टता की कुंजी है।” विशेष अतिथि सुश्री देविश्वरी प्रजापत (संस्थापक-निदेशक, A2Zee एचआर सॉल्यूशन्स एवं बिज़नेस पार्टनर – WAE कंसल्टेंसी सर्विसेज) और मुकेश व्यास (प्रिंसिपल कंसल्टेंट – प्री-सेल्स, सेल्सफोर्स प्रैक्टिस, इन्फोसिस लिमिटेड) ने विद्यार्थियों को उद्योग जगत में प्रबंधन क्षेत्र की बदलती संभावनाओं से अवगत कराया। मुख्य अतिथि प्रो.अनिल मेहता (प्रोफेसर, विधि अध्ययन विभाग, बनस्थली विश्वविद्यालय) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रबंधन शिक्षा और नेतृत्व कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला तथा भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने का आह्वान किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के पोस्टर का भी अनावरण किया गया। कार्यक्रम का सफल समन्वयन डॉ.अतुल गुप्ता (सह-प्राध्यापक एवं उप-प्रमुख, डीएमएस) और डॉ.अजय वर्मा (सह-प्राध्यापक, डीएमएस) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ.अतुल गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करने के साथ हुआ।
शुभारंभ 2025: एसकेआईटी एम एंड जी में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन
By -
September 04, 2025
0
Tags: