जयपुर (महेश झालानी): राज्य प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची जल्द जारी होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कार्मिक विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और रविवार तक करीब पांच दर्जन या उससे अधिक आरएएस अधिकारियों का स्थानांतरण संभव है। पदोन्नत आईएएस और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नए पदस्थापन के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के स्तर पर इन सूचियों पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। राजीव शर्मा के डीजीपी बनने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि एडीजी और डीजी स्तर के अधिकारियों की सूची शीघ्र जारी होगी, लेकिन अब भी इस पर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा प्रायः तबादलों के प्रति उदासीन रहते हैं। उनकी सोच यह बताई जाती है कि बार-बार तबादलों से राज्य सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ता है और प्रशासनिक स्थिरता प्रभावित होती है। यही कारण है कि वे बड़े पैमाने पर अफसरशाही में फेरबदल करने से बचते हैं। विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अफसरों की तबादला सूची शीघ्र जारी होगी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है। खासकर जयपुर पुलिस कमिश्नर की पोस्टिंग को लेकर सरकार असमंजस में है। राजधानी की कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र इस पद को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर खींचतान जारी है। सूत्र बताते हैं कि तबादलों में हो रही देरी को लेकर सत्तापक्ष के कई विधायकों और नेताओं में भी नाराज़गी है। उनका मानना है कि जनता से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी कामकाज के लिए प्रशासनिक स्तर पर त्वरित निर्णय ज़रूरी हैं, लेकिन सूची टलने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। यही वजह है कि संगठन और सरकार के बीच भी इस मुद्दे पर खामोश असहमति देखी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि सरकार फिलहाल आरएएस स्तर पर ही व्यापक फेरबदल करने की तैयारी में है, जबकि आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को सूची के लिए कुछ और इंतजार करना होगा।
आरएएस की तबादला सूची शीघ्र होगी जारी: अन्य अफसरों को करना होगा इंतजार
By -
September 11, 2025
0
Tags: