निवाई (लालचंद सैनी): युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेरा युवा भारत टोंक के तत्वावधान में जमात के आंगनबाडी केन्द्र पर पोषण माह के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला आशा सहयोगिनी रजनी बैरवा एवं सहायिका आशा शर्मा द्वारा महिलाओं को प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा की शपथ दिलाते हुए शक्कर व तेल की खपत कम करने, नियमित रूप से फिटनेस हेतु योगाभ्यास व खेलकूद के प्रति जागरूकता सहित पौधारोपण करने पर जोर दिया गया। कार्यशाला में कार्यक्रम को रोचक बनाने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा ऐनीमिया आधारित फल, सब्जियाँ, स्वस्थ परिवार, तिरंगा थाली, संतुलित आहार आदि पर आधारित चित्र बनाए एवं पोषण संबंधी कविताओं को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में युवा मण्डल अगरपुरा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने पोषण माह के अन्तर्गत पोषण थाली, किशोर व किशोरियों का स्वास्थ्य प्रबंधन की जानकारी दी।
3/related/default