जयपुर (ब्रह्म प्रकाश शर्मा): बड़े उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। यह दिवस महान दार्शनिक, शिक्षक एवं भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है। विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम, भाषण, कविताएँ, नृत्य एवं रोल-प्ले गतिविधियाँ आयोजित की गईं। छात्रों ने अपने प्रिय शिक्षकों की भूमिका निभाकर कार्यक्रम को और भी रोचक बनाया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक सरोज शर्मा, मो.इमरान खान, पूजा सैनी एवं सभी शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में प्रेरित किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
3/related/default