जयपुर (संजय त्रिवेदी): संजय नगर भट्टा बस्ती स्थित राजीव आवास योजना में अवैध रहने वाले लोगों को क्वार्टर से बाहर निकालने के लिए राज्य सरकार से मांग की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र मंडावरा (जीतू) ने बताया कि इस अतिक्रमण पर तूल पकड़ लिया है। शांति विकास समिति भट्टा बस्ती ने राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर अधूरी पड़ी राजीव आवास योजना को पूरा करने की मांग की है, यह योजना 400 करोड रुपए की है। अभी यहां पर 1200 मकान बने हुए हैं, विगत 8 महीने से कुछ लोगों द्वारा कब्जा करके इन क्वार्टरों पर अवैध कब्जा कर लिया है और यहां पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। देखने योग्य बात है कि विद्युत विभाग, शास्त्री नगर से आधा किलोमीटर दूर होने पर भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इन सरकारी क्वार्टर को 10,15 और 20,000 में बेचा जा रहा है, जो गरीबों के साथ धोखा है। नगर निगम (हैरिटेज) सीईओ निधि पटेल और हवामहल जोन डीसी सीमा चौधरी की चुप्पी बड़ी हैरानी की बात है। राज्य सरकार इस पर गौर करें और इन अतिक्रमण को लेकर कारवाई करें।
संजय नगर भट्टा बस्ती स्थित राजीव आवास योजना में अवैध रहने वाले लोगों को क्वार्टर से बाहर निकाले सरकार
By -
September 03, 2025
0
Tags: