ककराना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सैनी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सैनी ने संगठन का विस्तार करते हुए भरत सिंह कटारिया पुत्र नागर मल सैनी गुलाबपुरा, ककराना निवासी को सैनी महापंचायत संगठन का जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। सैनी ने संगठन में छोटेलाल सैनी पुत्र हेमराज सैनी काला काकरा नेवरी को तहसील उपाध्यक्ष, गौरक्षक नरेश सैनी चंवरा, निलेश सैनी गुलाबपुरा ककराना, रघुवीर सैनी दिपपुरा, सुमेर सैनी दिपपुरा को उदयपुरवाटी तहसील सचिव नियुक्त किया है।
3/related/default