लोकदेवता पाबूजी महाराज के भक्तों का चौफूल्या में भव्य स्वागत

AYUSH ANTIMA
By -
0


ककराना (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): आठ गांवों की कहीं जाने वाली राजधानी चौफूल्या बस स्टैंड पर शनिवार को लोकदेवता पाबूजी महाराज के बगड़ जाने वाले पद यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया।समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में गौ सेवकों व ग्रामीणों के द्वारा जत्थे का पुष्पवर्षा कर श्रीराम नाम का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। समाजसेवी श्याम यादव फुटाला मूंडरू और शिंभुदयाल स्वामी ने बताया कि लगभग एक सो से अधिक महिला पुरुष भक्तों के साथ यात्रा 28 अगस्त को पंचमी के दिन श्रीमाधोपुर के फुटाला के बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर चला, गुहाला, मणकसास,bगुड़ा पोंख से होकर चंवरा पहुंची है। यह यात्रा 1 सितंबर नवमी को लोकदेवता पाबूजी के जन्मोत्सव पर प्रसिद्ध श्री पाबूधाम बगड़ पहुंचेगी। शुक्रवार की रात्रि को जत्थे का ठहराव चंवरा जोहड़ी के हीरामल देव महाराज के करवाया गया।जहां स्थानीय सेवा भावी लोगो ने जगह-जगह यात्रा का मणकसास एवं किशोरपुरा मोड पर भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर शीशराम रावत, डॉ.सांवरमल सैनी, राजेश खटाना, गौ रक्षक नरसी चंवरा, मुना गुजर, बंटी सेन, धोनी सैनी, जीताराम सैनी, नरेश कुमावत, प्रकाश मीणा गुढ़ा, दिनेश जांगिड़ गुढ़ा, महेश, मुकेश बीछवाल, आशीष सैनी, सचिन सैनी, लीलाधर सैनी, मुना सैनी सहित कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!