नवलगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): नवलगढ़ स्थित राजकीय बहुउद्देशीय पशु अस्पताल में गौभक्तों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। इस दौरान कर्मचारी अंदर ही रह गये। गौभक्तों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन बेसहारा गौवंश के इलाज के प्रति संवेदनशील नहीं है। हाल ही में एक बेसहारा गौवंश रेबीज बीमारी के चलते उचित इलाज व देखभाल न होने के चलते मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में रमेश दिक्षित व भैरूसिंह समेत कई लोग शामिल थे।
3/related/default