मंडावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): नगर पालिका प्रशासन ने सोमवार को दोपहर बाद बाजार में घूम रहे बेसहारा सांडों को पकड़ने का अभियान शुरू किया। मुख्य मार्गों पर घूम रहे इन सांडों के कारण अक्सर छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं, जिसके चलते अधिशासी अधिकारी जैकीराम गोयल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इनको पकड़ने का अभियान शुरू किया ताकि आमजन को राह चलते हुए इनसे कोई नुकसान ना हो। गोयल के निर्देश पर सफाई निरीक्षक सत्यनारायण बावलिया के सुपरविजन में मुख्य बाजार, सुभाष चौक, मुकुंदगढ़ मार्ग से करीब 10 सांडों को पकड़ कर बड़ी मुश्किल से इनको पिंजरे में कैद किया। वहीं पकड़े गए सांडों को खेल स्टेडियम के पास कामधेनु निराश्रित गौ सेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला के पास नगर पालिका की ओर से जमीन के तारबंदी कर स्थान निर्धारित किया है, जहां पर इनको छोड़ा गया। ईओ गोयल ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और जितने भी बेसहारा पशु जगह-जगह प्रमुख स्थानों पर घूम रहे हैं, उनको पकड़कर गौशाला के पास छोड़ा जाएगा।
3/related/default