निवाई (लालचंद सैनी): निवाई थाना पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है व 56 पव्वों के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि स्थाई वारंटी ब्रह्मप्रकाश बैरवा पुत्र रतनलाल निवासी दहलोद ढाणी गोपालपुरा थाना निवाई को झिलाय रोड पुलिया के नीचे से गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार सरेशचन्द पुत्र ईश्वरलाल जाट निवासी मोहम्मद नगर थाना मेहन्दवास से दस्तयाब किया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शिवनारायण पुत्र नानगराम बैरवा पिवासी वर्ड नम्बर 9 मरमटों का मोहल्ला फूटी बावडी को अवैध देश शराब के 56 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है।
लम्बे समय से फरार दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार: 56 पव्वों के साथ एक गिरफ्तार
By -
August 11, 2025
0
Tags: