झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान समेत देशभर के किसानों के लिए सोमवार का दिन खुशियों भरा रहा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 1200 करोड़ रुपए की बीमा राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई। झुंझुनूं जिले की हवाई पट्टी पर आयोजित क्लेम वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की। जैसे ही दोनों नेता झुंझुनूं पहुंचे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंटकर और जोरदार स्वागत कर उनका अभिनंदन किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किसानों के हित में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार रोजगार, नहर और जनहित के कार्य कर रही है, जबकि कांग्रेस सरकार होटल में समय बिता रही थी। उन्होंने बताया कि अब तक 75,000 नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं और शीघ्र ही और नियुक्तियां होंगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री की तारीफ के साथ भाषण की शुरुआत की और झुंझुनूं की शहीदों की भूमि को नमन करते हुए शायराना अंदाज में श्रद्धांजलि दी। पानी के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सिंधु समझौते के तहत पाकिस्तान को पानी देने का काम किया था, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते को निरस्त कर राजस्थान को वह पानी देने का रास्ता खोला है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने और ईवीएम व वोटर लिस्ट पर आपत्तियां जताने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि कांग्रेस देश-विदेश में भारत की छवि खराब कर रही है। कार्यक्रम में मंत्री किरोड़ी मीणा, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांभू, नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल, खेतड़ी विधायक डॉ.धर्मपाल गुर्जर, प्रेम सिंह बाजोर, भाजपा जिला अध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भाजपा नेता मुकेश दाधीच समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झुंझुनू हवाई पट्टी पर आयोजित समारोह में बटन दबाकर देशभर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 3200 करोड़ रूपए की बीमा क्लेम राशि जारी की। इससे पूर्व कार्यक्रम में सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री को बाजरे की बालियों से बने खास बुके देकर स्वागत किया गया।कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंच से कहा-राज्य में नकली खाद और बीज बनाने वालों के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। हमने प्रदेश में नकली खाद और बीज का जखीरा पकड़ा है। इस मामले में, सरकार ने कई FIR दर्ज कराई हैं।
झुंझुनूं में पीएम फसल बीमा क्लेम वितरण, 1200 करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर
By -
August 11, 2025
0
Tags: