बगड़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बगड़ स्थित प्रतिष्ठित सेठ जीडीएएल रूंगटा स्कूल में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि मुम्बई प्रवासी पारितोष रूंगटा व हिमांशु रूंगटा सपरिवार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल निदेशक महेन्द्र शास्त्री ने की। विशिष्ट अतिथियों में बैक आफ बडौदा के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष जोशी व समाजसेवी और स्कूल के पूर्व छात्र राधाकृष्णन सैनी थे। मुख्य अतिथि पारितोष रूंगटा ने स्कूल के छात्र छात्राओं व स्कूल स्टाफ को स्पोर्ट्स शूज, स्टाफ ड्रेस व साड़ियां उपहार स्वरूप भेट की। विशिष्ट अतिथि राधाकृष्णन सैनी ने स्कूल के एक मेघावी व जरूरतमंद छात्र की एक साल की फीस प्रतिवर्ष देने की घोषणा की। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। निदेशक महेन्द्र शास्त्री ने भामाशाहों द्वारा किये गये कार्यों व उनके जीवन परिचय से अवगत कराया। प्राचार्य डाक्टर रमाकांत शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, छात्र छात्राओं के साथ ही शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
3/related/default