पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बिरला शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में संचालित बिरला स्कूल पिलानी के विद्यार्थियों ने 25 अगस्त 2025 को बिरला पब्लिक स्कूल किशनगढ़ में आयोजित टेक्ट्रोनिक्स 2.0 इंटर स्कूल आईटी फेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिष्ठित विद्यालयों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में बिरला स्कूल पिलानी की टीम ने अपनी प्रतिभा और तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए कई प्रतिस्पर्धाओं में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। टेक्नो टेल्स-तृतीय स्थान टर्टल ट्रेस-द्वितीय स्थान
वीडियो एडिटिंग जेनेरेटिव एआई-द्वितीय स्थान हार्डवेयर इवेंट-तृतीय स्थान कम्प्यूटर क्विज़-द्वितीय स्थान। इन उपलब्धियों के आधार पर विद्यालय ने ओवरऑल सेकंड पोज़ीशन हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने कम्प्यूटर विभाग (एस के मैत्रेय, संदीप कुमार, राकेश कुमार सैनी, राकेश सेन) एवं सभी प्रतिभागी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आपकी लगन नवाचार और टीम भावना ने विद्यालय का नाम ऊँचा किया है। यह उपलब्धि आने वाले समय में और बड़ी सफलताओं की प्रेरणा बनेगी। यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का श्रेष्ठ उदाहरण है। विद्यालय के हैडमास्टर एसपी आनंद (डे विंग सीनियर) एवं एकेडमिक कॉर्डिनेटर वीके मिश्रा ने भी विद्यार्थियों के प्रदर्शन को सराहा ।