निःशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में 228 रोगी लाभान्वित हुए

AYUSH ANTIMA
By -
0



पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): डॉ.भीमराव अंम्बेडकर समता संस्था पिलानी व शांन्ति प्रताप चैरिटीट्रस्ट पिलानी के संयुक्त तत्वावधान में वृहस्पतिवार, 28 अगस्त 25 को स्व.शांति देवी धर्म पत्नी स्व.डॉ.प्रताप सिंह सांखला व संस्था अध्यक्ष डॉ.हरिसिंह सांखला की माताश्री कि 13वीं‌ पुण्यतिथि पर बहुउद्देशीय‌ निःशुल्क चिकित्सा शिविर  खुडानिया में पिलानी विधायक पितराम सिंह काला‌ के‌ मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ‌अशोक पुनिया सरपंच प्रतिनिधि ने की। विशिष्ट अतिथि रोहिताश सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष नगर पालिका विद्या विहार पिलानी, पुर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, विनोद आलड़िया, ओमप्रकाश सुनिया, हरिराम महरिया, सरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, हर्षवर्धन सिंह शेखावत थे। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ.संजय कुमार (MD) फिजिशियंस दमा छाती रोग विशेषज्ञ, डॉ.हरिसिंह सांखला वरिष्ठ कान, नाक व‌ गला‌ रोग‌ विशेषज्ञ, डॉ.अनिल गरसा दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ.जितेन्द्र मौर्य फिजियोथैरेपिस्ट विशेषज्ञ, डॉ.मुकेश वर्मा होमियोपैथी विशेषज्ञ, डॉ.श्रीमती सुनिल सांगवान बीएएमएस आदि ने अपनी सेवाएं दी। बहुउद्देशीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 228 रोगी लाभान्वित हुए। जिससे मरीजो नाक कान व गले व बहरापन की निःशुल्क जांच की गई, मांसपेशियों व लक़वे आदि का आधुनिक मशीनों द्वारा निशुल्क इलाज किया गया तथा परामर्श दिया गया। शिविर में‌‌ सभी रोगियों को पांच दिनों कि निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर डॉ.भीमराव अंम्बेडकर समता संस्था पिलानी व शांन्ति प्रताप चैरिटीट्रस्ट पिलानी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं चिकित्सकों कि टीम ने सहयोग किया। इस मौके पर प्रवीण,‌ सुभाष, ईश्वर लाल, नरेंद्र मंडाड़, एडवोकेट हजारीलाल सुनिया, होशियार सिंह, बाबूलाल, कृष्ण कुमार, विद्याधर नारनौलिया, बिड़दी चंद कानोड़िया, बाबूलाल सोलंकी, रामअवतार बाडेटिया, किशन लाल जोया आदि उपस्थित रहे।अंत में संस्था अध्यक्ष डॉ.हरिसिंह सांखला ने शिविर की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!