मनोहरपुर (ओम प्रकाश टेलर): महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, आलेड़ी में शुक्रवार को एयू बैंक की ओर से सामाजिक सरोकार निभाते हुए एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बैंक द्वारा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह छलक उठा। पर्यावरण संरक्षण की ओर से सार्थक पहल कार्यक्रम के दौरान बैंक प्रतिनिधियों और विद्यालय परिवार ने मिलकर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। नीम, गुलमोहर, अमलतास जैसे छायादार एवं पर्यावरण हितैषी पौधों का रोपण कर हरियाली का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि सुल्तान जीपलसानिया (स्वदेश बैंकिंग हेड, बैंक) ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी। वही, विद्यालय प्रधानाचार्य कमल मनोहर शर्मा ने बैंक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और पर्यावरण सुरक्षा दोनों के लिए एक मिसाल है।" सीताराम जीबीआर कालेज निदेशक ने विद्यार्थियों के लिए आई डी कार्ड, टाई बेल्ट व टीशर्ट लोअर बनवाने की घोषणा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने मिलकर स्वच्छता और हरियाली बनाए रखने का संकल्प लिया।
3/related/default