मनोहरपुर (ओम प्रकाश टेलर): धाबाई काॅलोनी, बस स्टैंड स्थित देवनारायण भगवान का ऐतिहासिक मंदिर इन दिनों बड़े खतरे के साए में है। मंदिर की छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन श्रद्धालुओं की जान पर भारी खतरा बन गई है। बरसात के दिनों में पानी निकासी और सफाई के लिए छत पर जाना जानलेवा साबित हो रहा है। कई बार श्रद्धालु करंट लगने से बाल-बाल बचे हैं। समाजसेवी मुकेश भूमला ने बताया कि मंदिर का निर्माण कई साल पहले उनके दादाजी मांगीलाल भूमला ने करवाया था। अब उनका परिवार मंदिर का जीर्णोद्धार करवाने जा रहा है लेकिन छत के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन श्रद्धालुओं की सुरक्षा में सबसे बड़ी बाधा है। मुकेश भूमला का कहना है कि बार-बार प्रशासन और बिजली विभाग को अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि जल्द ही इस खतरे को नहीं हटाया गया तो मनोहरपुर बिजली विभाग कार्यालय पर बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि कोई जनहानि होती है तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से प्रशासन और विभाग की होगी।
देवालयों से हटे खतरों का करंट जाल: हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है देवनारायण भगवान का मंदिर, जनता को सता रहा मौत का डर
By -
August 02, 2025
0
Tags: