पति-पत्नी बिनीता और विक्रम ठाकुर दिल्ली साथ रहेंगे: पुलिस के अफसरों की अगले सप्ताह जारी होगी सूची

AYUSH ANTIMA
By -
0


भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी बिनीता ठाकुर प्रतिनियुक्ति पर सीआईएसएफ में एडीजी के पद पर नियुक्त की गई है। अलवर निवासी और 1996 बैच की आईपीएस बिनीता शायद ही अब जयपुर लौटे क्योकि इनके पति विक्रम ठाकुर भी दिल्ली में आईबी के संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत है। विक्रम ठाकुर वैसे तो यूपी कैडर के आईपीएस है, लेकिन उन्होंने विवाह को आधार बनाकर अपना कैडर बदलकर राजस्थान कर लिया था। पति-पत्नी को भारत सरकार ने पिछले साल ही एडीजी पद के लिए सूचीबद्ध किया था। दोनो पति-पत्नी स्थायी तौर पर दिल्ली में रहने के इच्छुक बताए जाते है। दरअसल बिनीता की पुत्री वसुधा ठाकुर की अमेरिका में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। ऐसा माना जा रहा था कि वसुधा ने आत्महत्या की। अपनी 23 वर्षीय पुत्री की मौत के बाद बिनीता अपने पति के साथ दिल्ली रहने की इच्छुक थी। उनका 2029 में रिटायरमेंट है, जबकि उनके पति 2032 में सेवानिवृत्त होंगे। पहले चर्चा थी कि बिनीता ठाकुर को जयपुर के पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। दिल्ली नियुक्त होने के बाद वीके सिंह, दिनेश एमएन, विशाल बंसल के अलावा किसी महिला को भी इस पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। चर्चा यह भी है कि किसी डीजी स्तर को पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया जा सकता है, जैसा अन्य बड़े शहरों दिल्ली, मुम्बई आदि में ऐसा हो रहा है। 
जयपुर की बढ़ती जनसंख्या और क्षेत्रफल के मद्देनजर चर्चा यह भी सुनने को मिल रही है कि पुलिस कमिश्नर के अलावा आईजी स्तर के दो जॉइंट पुलिस कमिश्नर भी नियुक्त किये जा सकते है। उधर विदेश यात्रा से लौटने के बाद 4 अगस्त को सीएम के एसीएस शिखर अग्रवाल अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। इसके बाद पुलिस के करीब एक दर्जन आला अफसरों और दो दर्जन आईपीएस की सूची जारी होने की संभावना है। सूत्र कहते है कि बीजू जॉर्ज का पुलिस कमिश्नर पद से जाना लगभग तय माना जा रहा है। उन्हें बेहतर पोस्टिंग मिलेगी, ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है। ज्ञातव्य है कि मैंने स्पष्ट तौर पर लिख दिया था कि पुलिस के आला अफसरों की सूची 4 अगस्त के बाद ही जारी होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!